








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कांग्रेस अब भी सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा। मंत्रियों और विधायकों के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में पायलट गुट के कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी पूर्व में दिए गए अपने बयान पर अभी भी कायम है। वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि अगर सच कहना बगावत है तो हां मैं बागी हूं।
वेद प्रकाश सोलंकी ने आज अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में सचिन पायलट के दम पर सरकार बनी थी, पार्टी को जो बहुमत मिला था वो सचिन पायलट की देन हैं जो जातियां पायलट के नाम पर वोट देती है उसके हिसाब से सचिन पायलट को महत्व मिलना चाहिए।
विधायक सोलंकी ने कहा कि राजस्थान में एससी-एसटी, अल्पसंख्यक वोटों के दम पर सरकार बनी थीम ऐसे में उन जातियों को सत्ता और संगठन मैं महत्व मिलना चाहिए उनका मान सम्मान होना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। सोलंकी ने कहा कि यह बात हम सार्वजनिक मंचों पर ही नहीं बल्कि पार्टी फोरम पर भी कह चुके हैं और दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के समक्ष भी इस बात को दोहरा चुके हैं कि राजस्थान की जनता सचिन पायलट को मुख्यमंत्री देखना चाहती है।अगर समय रहते पार्टी आलाकमान ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।
सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए उनको संगठन चलाने का लंबा अनुभव है, वो तीन बार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं, ऐसे में यहां सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बन कर अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी संभालने चाहिए जिसका लाभ भी पार्टी को होगा।





