बीकानेर Abhayindia.com नए साल के जश्न में अब दौ सौ से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। नए वर्ष के जश्न पर पुलिस पैनी नजर रखेगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी हुई है, इसको देखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने ने साफ तौर पर कहा कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी पर पूरे शहर में विशेष जाब्ता लगाया जाएगा। दिन और रात के समय पुलिस की मोटर साइकिल गश्त करेंगी। मुख्य चौराहा पर विशेष जाप्ता रहेगा।
एएसपी इंदोलिया ने बताया कि आज इस संबंध में होटल प्रबंधकों के साथ बैठक रखी गई थी। इसमें उन्हें साफ तौर पर कहा गया है कि किसी भी तरह के मनोरंजन कार्यक्रम में सरकार के नियमानुसार दौ सौ से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो इसकी ध्यान रखा जाए, इसके लिए सख्त निर्देश है। वहीं, 31 दिसंबर रात को रात्रिकालीन कफ्र्यू में थोड़ी छूट है, इस दिन रात को एक बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। वहीं रेस्टोरेंट भी 31 दिसंबर की रात 12:30 बजे तक खुल रह सकेंगे। लेकिन एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। दिशा–निर्देशों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। सभी होटल संचालकों को भी हिदायत दी गई है।