Sunday, January 5, 2025
Hometrendingबीकानेर में जुआरियों के ठिकानों पर पुलिस की रेड, तीन दर्जन जुआरी...

बीकानेर में जुआरियों के ठिकानों पर पुलिस की रेड, तीन दर्जन जुआरी पकड़े

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में दीपावली पर जुएबाजी का दौर चल रहा है। इस बीच, पुलिस भी उनकी पीछे पड़ी है। बीते चौबीस घंटे के दौरान अलग-अलग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से ज्‍यादा जुआरियों को दबोच कर उनके पास से जुए की राशि बरामद की है।

कोटगेट थाना प्रभारी मनोज कुमार शर्मा की अगुवाई में केजी कॉम्पलेक्स के पास रानी बाजार बीकानेर में ताश के पतों पर जुआ खेल रहे एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जुआ राशि 23,110 रूपये जब्‍त कर ली।

इस कार्रवाई में रामस्वरूप विश्नोई, लक्ष्मण मेघवाल, शाहरूख हुसैन, मोहम्मद इंसाफ, शाबीर अली, सलीम गुज्जर, अमित कुमार वाल्मिकी, रज्जाक मोहम्मद, जान मोहम्मद, गौरीशंकर सोनी, सम्पत मीणा, हुसैन खां को गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह मुक्‍ता प्रसाद नगर थानाप्रभारी धीरेन्‍द्र सिंह की अगुवाई में एमपी नगर में की गई कार्रवाई में 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में 60 हजार 70 रुपए बरामद किए गए। कार्रवाई में हरविन्द्र ऊर्फ संजू, सौफिन, जावेद, सौफिन, मोहम्मद सुल्तान ऊर्फ ओसामा, इजमान, बरकत अली, मोहम्मद सईद, सदाम हुसैन, मोहम्मद तालीब, इरफान, वकार हुसैन, मयंक खत्री, धर्म सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

इसी तरह जसरासर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई में 10 हजार 630 रुपये जब्‍त कर सुन्दरलाल जाट, कालूराम मेघवाल, दुर्गाराम जाट निवासी जसरासर को गिरफ्तार किया गया। वहीं, दूसरी कार्रवाई में पूनमचंद जाट, ब्रजलाल जाट व सुन्दरलाल मेघवाल निवासी जसरासर को गिरफ्तार कर उनके पास से 6100 रुपए जब्‍त किए गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular