बीकानेर abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां सार्दुल क्लब मैदान चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मोदी ने अपने भाषण का आरंभ बीकानेरवासियों को नगर स्थापना दिवस की बधाई के साथ शुरू किया। भाषण के दौरान मोदी ने बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल की तारीफ की। मोदी ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हेें अपने बेटे की चिंता नहीं है, जो जोधपुर से चुनाव लड़ रहा है, लेकिन बार-बार बीकानेर आ रहे हैं। सिर्फ इसलिए कि नामदार के परिवार के पापों को अर्जुन मेघवाल ने पार्लियामेंट में खुला कर दिया। मोदी ने जनता से सवाल किया कि आप बताइये, मेघवाल जी ने सही किया या नहीं? प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि बीकानेर से अर्जुन मेघवाल जीतें। अगर ये जीतेंगे तो मुद्दे उठाएंगे।
मोदी ने सभा में उमड़ी भीड़ से कहा कि भारत माता की जय का नारा इतनी जोर से लगना चाहिए कि आवाज सीमा पार पहुंचे। भाषण के दौरान मोदी ने कई बार सर्जिकल स्ट्राइक, डोकलाम, जैसे मुद्दों को दोहराया। उन्होंने कहा कि मजबूत सरकार आपकी वजह से बनी है। अगर आप कमल के निशान पर वोट नहीं देते तो देश को मजबूत सरकार नहीं मिलती। मोदी ने लोगों से पूछा कि क्या आपको आतंकवादी के घर में घुसकर मारने वाली सरकार चाहिए या नहीं। अगर ऐसी सरकार चाहिए तो चौकीदार भी मजबूत चाहिए और कमल को ताकत भी चाहिए। मोदी ने पानी पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोका, जिससे बीकानेर और राजस्थान को फायदा मिला। इस मौके पर उन्होंने कई मुद्दो पर बात की। मोदी ने बीकानेर के रसगुल्लों की मिठास का भी जिक्र किया।