Sunday, May 19, 2024
Hometrending...और मोदी ने रोक दिया भाषण, बोले- तो बीकानेर में ही रहना पड़ेगा?

…और मोदी ने रोक दिया भाषण, बोले- तो बीकानेर में ही रहना पड़ेगा?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर/सीकर abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्‍थान के हिंडौनसीकर के बाद बीकानेर में जनसभा को संबोधित किया। बीकानेर में उनके भाषण के दौरान मोदीमोदी के नारे लगने शुरू हो गए। इस दौरान मोदी ने भाषण रोक दिया और कहा कि आपका प्‍यार सिर माथे पर है। अब मैदान छोटा पड गया तो क्‍या करूं भाई। मोदी के इतना कहने के बाद भी नारे थमे नहीं। इस पर उन्‍होंने कहा कि आप इजाजत देंगे तब मैं भाषण शुरू करूंगा। तब तक मैं आपके दर्शन करता रहूंगा। मोदी ने सभा में एक तरफ मौजूद लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा किउधर जो लोग है मैं उन्‍हें कहना चाहता हूं कि क्‍या आप चाहते है कि मैं सभा में भाषण करूं। मैंने दस बार कहा कि आपका प्‍यार सिर माथे पर। इतना प्‍यार दिखाया तो बीकानेर में ही रहना पडेगा। मोदी की इस बात के बाद लोगों ने मोदीमोदी के नारे लगाने बंद किए। तब जाकर उन्‍होंने भाषण दुबारा शुरू किया।

मोदी ने इसी तरह की बात अपने भाषण के दौरान सीकर में कही। वीरों की धरती सीकर पर चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान मोदी को सुनने पहुंचे लोगों का उत्साह चरम पर रहा। मोदी के मंच पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया। मोदी ने आधे मिनट के लिए भाषण भी रोका। लेकिन तब भी युवा नहीं माने तो मोदी ने कहा कि आपका प्यार सिर-आंखों पर। फिर भी युवाओं का जोश कम नहीं हुआ तो मोदी ने कहा कि आपका प्यार कबूल है, यहीं शेखावाटी में रह जाऊँ क्या। इसके बाद लोगों ने जमकर तालियां बजाई।

पीएम मोदी बीकानेर में : अर्जुन की तारीफ की, बोले- इसलिए बार-बार बीकानेर आते हैं गहलोत 

बीकानेर से पहले हिंडौन में मोदी का हमला, बोले- मसूद के लिए क्‍या नामदार से पूछना था?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular