नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को LoC के पास स्थित राजौरी जाकर सैनिकों के बीच दीपावली मनाई। अधिकारियों के हवाले से आई खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करने के लिए सीधे आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर्स पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने बीजी ब्रिगेड मुख्यालय पर जवानों के साथ संवाद किया। पीएम मोदी से मुलाकात और बातचीत के बाद खुश नजर आ रहे सेना के जवानों ने कहा कि वे बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
आपको बता दें कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार कश्मीर में जवानों के साथ दिवाली मनाई है। 2014 में उन्होंने सियाचिन में जवानों के बीच दिवाली मनाई थी। 2015 में वे दिवाली मनाने पंजाब बॉर्डर गए थे। उनका यह दौरा भारत-पाकिस्तान के बीच 1965 में लड़े गए युद्ध के 50वें साल के मौके पर था। वर्ष 2016 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश से लगे चीन बॉर्डर के पास इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों के साथ दिवाली मनाई। प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी ने अपनी चौथी दिवाली का जश्न 2017 में जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सैनिकों के साथ मनाया। पिछले साल पीएम मोदी दीपावली के मौके पर उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे।