







बीकानेर Abhayindia.com पर्यावरण संरक्षण के लिए समता नगर के जागरुक नागरिकों ने डॉ.करणीसिंह शुटिंग रेंज की ओर जाने वाली सड़क के किनारे पौधे लगाए।
कॉलोनी के डॉ.बीरबल मील एवं संजय पेड़ीवाल की संयुक्त पहल से खेजड़ी, करंज, नीम, गुलमोहर, अमलतास, अर्जुना, सिरस, शीशम, पीली कनेर सहित कई किस्मों के करीब 100 पौधे लगाए।
इस दौरान इंजीनियर जितेन्द्र गौड़ ने पौधों की सुरक्षा के लिए बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली की व्यवस्था की। पौधरोपण कार्यक्रम में समता नगर विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ.मनोज सांवल, कमलेश तेतरवाल, प्रमोद कुमार, पूनम चौधरी, सुनील गुप्ता, राजाराम बिश्नोई, डॉ.जगन गोरा एवं अशोक गोदारा सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।



