







बीकानेर abhayindia.com महिला उत्थान एवं जागृति समिति की ओर से मंगलवार को धरणीधर मैदान में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। संस्था सचिव आरती आचार्य यह जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी से प्रेरणा लेते हुए संस्था ने पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधारोपण का आगाज किया है।
उन्होंने बताया कि इसके तहत धरणीधर मैदान में पौधे लगाने के साथ उनकी देखपाल का संकल्प लिया है। इस मौके पर दीपशिखा, अर्चना सक्सेना, सपना खत्री, अनु सुथार, सीमा शर्मा, अनुराधा आचार्य, सुशीला बोड़ा समेत समिति की महिला कार्यकर्ताएं मौजूद थीं।



