








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को हाल में कांग्रेस पार्टी हाईकमान से मिले “गुप्त” निर्देशों का असर अब दिखने लगा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में आज जयपुर के शहीद स्मारक में आयोजित मौन जुलूस से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान सचिन पायलट सत्ता और संगठन के पक्ष में खुलकर बोले।
पायलट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि वे ऐसा नेता हैं जो निडरता के साथ हकीकत बयां करते हैं। लेकिन केंद्र सरकार साजिशपूर्ण तरीके से उन पर दबाव बना रही है। बात किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है, बल्कि बात व्यवस्था दूषित किए जाने, लोकतंत्र में अपनी बात खुलेपन से रखने की आजादी नहीं होने, टकराव का माहौल बनने, एजेंसीज का दुरुपयोग होने, संस्थाओं को कमजोर किये जाने का विरोध जताने की है।
पायलट ने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा ही प्यार की, लोकतंत्र की, अहिंसा की और लोगों को जोड़ने की बात कही है। लेकिन, उनको टारगेट किया जा रहा है। यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी अब पीछे हटने वाले नहीं है। अपनी बात को मजबूती के साथ रखेंगे और हर मोर्चे पर सामना करेंगे।
अगले विधानसभा चुनाव से जुड़े सवाल पर पायलट ने कहा कि राजस्थान में सरकार बदलने की पिछले करीब 25 साल से चली आ रही परंपरा को कांग्रेस पार्टी तोड़ेगी। भाजपा में बिखराव है और आपस में सिर–फुटव्वल चल रहा है। ऐसे में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।





