Monday, January 20, 2025
Hometrendingअपनाघर आश्रम में प्रभुजन के साथ फाग उत्‍सव चार को

अपनाघर आश्रम में प्रभुजन के साथ फाग उत्‍सव चार को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में रानीबाजार स्थित अपना घर आश्रम में 4 मार्च को दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक प्रभुजन के साथ फाग उत्सव का आयोजन रखा गया है।

आश्रम के अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति हमारे आश्रम में रह रहे प्रभुजन के साथ पुष्पों से होली और भजनों का कार्यक्रम रखा गया है। इसके साथ ही चंग पर धमाल का भी कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है। भजन कार्यक्रम में भतमाल पेडीवाल, नारायण बिहानी, गोपाल बिस्सा आदि अपनी प्रस्तुति देंगे। अपना घर आश्रम में सदस्यगण के साथ बैठकर आज इस कार्यक्रम के आयोजन को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में किशन लोहिया, दिनेश दिनेश राठी, राजू सारस्वत, भतमाल पेडिवाल आदि उपस्थित रहे। अंत में राठी ने सभी को सपरिवार इस आयोजन में आने का न्यौता दिया ताकि यहां रह रहे प्रभुजन जो की निराश्रित विमंदित है उन्हें भी अपनेपन का अहसास हो। आपको बता दें कि यह आश्रम बीकानेर में असहाय निराश्रित विमंदित लोगों के लिए ही बना हुआ है और ऐसे आयोजन हमारे प्रभुजन के साथ करना असीम सुख की अनुभूति कराता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular