बीकानेर Abhayindia.com भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई की ओर से आज अधिशा अकादमी विद्यालय, मुक्ता प्रसाद कॉलोनी में गणतंत्र दिवस का सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील यादव एवं नरेश खत्री (छाबड़ा) ने की। कोमलदीप और खुशबू ओझा के द्वारा सभी अतिथियों को कुमकुम एवं तिलक लगाकर अतिथि सत्कार किया गया।
भारत विकास परिषद, बीकाणा इकाई अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा) ने सभी को नशा मुक्ति की सामूहिक शपथ दिलवाई और कहा कि हम सभी को अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करना चाहिए। छोटी काशी म्यूजिकल ग्रुप के अध्यक्ष श्याम सांखला और छोटी काशी म्यूजिकल ग्रुप के सचिव विमल किराडू के द्वारा भारत माता व प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगीत वंदेमातरम गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के अवसर पर महेश वर्मा और बीकाणा इकाई उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया और गणतंत्र दिवस की बधाई दी। गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर महेश वर्मा, श्याम सांखला और विमल किराडू के द्वारा देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति से पूरा प्रांगण देशभक्ति की भावना से भर गया और सभी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाएं।
अधिशा अकादमी विद्यालय प्रधानाध्यापक सुनील कुमार यादव और विद्यालय सचिव अमिता यादव के अनुसार कार्यक्रम की सफलता में पूजा सेन, ज्योति सिंह, प्रियंका, राजेश प्रजापत, राखी कौशिक, अंजू शर्मा, शिखा बिश्नोई इन सभी का सराहनीय सहयोग रहा।