बीकानेर Abhayindia.com संसोलाव आगोर के पीपल पार्क में चैत्र शुक्ला पूर्णिमा से पंडित जुगल किशोर ओझा(पुजारी बाबा) के सान्निध्य में चल रहे पीपल पूजन महोत्सव का समापन बुधवार को हुआ।
इस अवसर पर साहित्यकार शिवराज ने पीपल पार्क के संस्थापक पं. दाऊलाल छंगाणी का स्मरण करते हुए कहा कि वे सच्चे अर्थों में वृक्ष मित्र थे जिन्होंने संसोलाव आगोर के संरक्षण के लिए हजारों की संख्या में पेड़ लगाए और इनकी हरियाली से पूरा क्षेत्र लाभान्वित हो रहा है।
पंडि़त जुगल किशोर ओझा (पुजारी बाबा) ने पीपल को साक्षात विष्णु का स्वरूप बताया, उन्होंने कहा की सम्पूर्ण वैशाख माह में किए गए पीपल पूजन से भगवान विष्णु अवश्य प्रसन्न होंगे और सर्वत्र समृद्धि एवम् आरोग्य का सुफल प्रदान करेंगे।
संसोलाव आगोर एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयोजक मदन मोहन छंगाणी ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य वृक्षों के संरक्षण और संवर्धन का संदेश देना था। आने वाले दिनों में जन भागीदारी से और अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण एवं आगोर संरक्षण के कार्य को गति दी जाएगी।
अध्यक्षता करते हुए गोपीकिसन ओझा ने बतया कि 27 अप्रैल चैत्र शुक्ला पूर्णिमा से शुरू हुआ था। समापन के मौके पर पंडि़त सुभाष ओझा, गणेश ओझा, नवदीप छंगाणी, श्याम सुंदर,राजेंद्र ओझा, रामेश्वर ब्राह्मण, सुमित पारीक, प्रेमरतन सुथार, बलदेव दास ओझा, राजाराम चौधरी, कृष्ण कांत जोशी, मालचंद ओझा, गुलाबचंद ओझा आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पीपल पूजन किया।