Sunday, December 22, 2024
Homeबीकानेरभीषण गर्मी में सड़क पर उतरे लोग, जाम लगाकर किया विरोध प्रदर्शित

भीषण गर्मी में सड़क पर उतरे लोग, जाम लगाकर किया विरोध प्रदर्शित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। फड़बाजार क्षेत्र में सफाई, यातायात सुविधाओं को लेकर क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को रास्ता जाम करके विरोध प्रदर्शित किया। भीषण गर्मी में विरोध प्रदर्शित करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही। लोगों ने पुरानी गजनेर मार्ग पर सड़क पर टायर भी जलाए। इस दौरान उन्होंने प्रशासन के अलावा क्षेत्र के पार्षद के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सीवर लाइन पिछले कई दिनों से जाम है। इसकी सफाई के लिए काफी दिन पहले अवगत करा दिया गया था, लेकिन सुध नहीं ली गई। अब गंदा पानी सड़कों पर पसर रहा है। रमजान के पावन मौके पर क्षेत्र में गंदगी फैलने से लोगों में तीव्र रोष व्याप्त हो रहा है। गौरतलब है कि उक्त क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भी हर समय बाधित रहती है, जिससे हर समय जाम के हालात रहते है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular