Saturday, April 12, 2025
Hometrendingबीकानेर में क्वॉरेंटाइन में रहकर स्वस्थ होकर रवाना हुए लोग, ’खुशी परवान...

बीकानेर में क्वॉरेंटाइन में रहकर स्वस्थ होकर रवाना हुए लोग, ’खुशी परवान पर, आंखों में चमक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सोमवार की शाम तक क्वॉरेंटाइन में रहकर स्वस्थ होकर रवाना होते हुए लोगो के लिए खुशी का दिन था जब वे स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना हुए। हंशा गेस्ट हाउस में चिकित्सकों के सलाह पर क्वॉरेंटाइन रहे पांच 5 लोगों को जिला कलेक्टर बीकानेर कुमार पाल गौतम जब स्वस्थ होने के बाद शुभकामना पत्र सौंपा तो उनकी खुशियां सातवें आसमान पर थी खुशी के पलों में वे कभी शुभकामना पत्र तो कभी जिला कलेक्टर को देख रहे थे।

रमजान के पाक महीने में उनके लिए अल्लाह ताला ने जो रहम की वर्षा उन पर की उससे अभिभूत नजर आ रहे थे उन्होंने कहा की यह उनके रहम का ही फल है कि वे इस संकट से निकलकर घर की ओर जा रहे हैं जिला कलेक्टर ने उनको शुभकामनाएं देने के साथ-साथ कहा कि वे घर पर भी पूरी तरह से ध्यान रखें आसपास के लोगों को भी इसके बारे में सचेत करें साथ ही उनको बताएं कि घरों पर रहे ताकि अपने साथ दूसरों को भी हम स्वस्थ रख सकें।

बीकानेर : खतरे को भांपकर अलर्ट मोड में आया पीबीएम प्रशासन

’आभार’ गाड़ी में बैठते समय वे दिल से चिकित्सकों को और उनकी सेवा में लगे लोगों के प्रति हाथ जोड़कर अभिवादन कर आभार प्रकट कर रहे थे। बच्चों को तो पता था कि गाडी में घर जाना है तो जैसे ही जिला कलक्टर ने गाडी में बैठने का इशारा किया तो पलक जपकते ही छोटे बच्चे गाडी में जाकर बैठ गए। उनका चेहरा बीमारी ओर ठीक होने की कहानी स्वतः ही कह रहा था।

बीकानेर : सड़कों पर वाहनों का काफिला देख कर पुलिस ने बढाई सख्ती

’दोहरी खुशी जीती जंग’ हंशा गेस्ट हाउस में वह क्षण बहुत ही भावुक और खुशियों से लबरेज था जब एक मांॅ अपने 11 महीने के बच्चे को ठीक होने के बाद गोद में उठाकर खुशी से फूली नहीं समा रही थी। उनका उत्साह और खुशी देखते ही बन रही थी अपने आप को सबसे खुशनसीब मांॅ मान रही थी जो इस जंग को जीतकर अपने बच्चे को घर लेकर जा रही थी। यह माॅं ओर बेटे दोनों कोरोना से जंग जीतकर आज वापस अपने घर पहुंच गए।

बीकानेर में “मधुशालाएं” गुलजार, ऐेसे टूटे सारे नियम-कायदे…, देखें वीडियो…

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने पान की दुकान खोलने के लिए प्रशासन से लगाई गुहार

कोरोना को हराना है : लॉकडाउन के साथ ही शुरू हो गई हलवाई की रसोई, आयुक्‍त ने भी सराहा काम…

Covid-19 Case In Rajasthan : आज सुबह नए 123 केस, बीकानेर में पॉजीटिव केस के बाद 38 को किया क्‍वारेंटाइन…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular