










बीकानेर Abhayindia.com खतूरिया कॉलोनी (उत्तर) विकास समिति की ओर से टंकी वाले पार्क में पक्षियों की सेवा व सुरक्षा के लिए पाळसिये लगाने का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर बडी संख्या में पार्क में पाळसिये लगाकर उन्हें पानी भरा गया। इस अवसर पर गणमान्य जनों ने पशु व पक्षियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने तथा पाळसियों की नियमित सार संभाल रखने व उनमें पानी भरने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में डॉ. अजय कपूर, दिलीप पुरी, सुधीर गोयल, सुधा आचार्य, पवनदान चारण, नरेन्द्र नैण, रामचंद्र पंवार, जयगोपाल चावला, मुकेश, राजेन्द्र कुमार सियाग, राजेन्द्र, डॉ. नंदलाल सिंह शेखावत, मोहनलाल पंवार, रामकिशन सियाग, योगेश शर्मा, रामचंद्र चौधरी, बीआर महरिया, राकेश गर्ग, पंकज, लाधू सिंह, सुरेश पंवार, दिनेश गुप्ता सहित अनेक पशु पक्षी प्रेमियों ने कहा कि हम सभी को अपने घर, पार्क सहित अन्य जगहों पर पाळसिये रखवाने का संकल्प लिया।





