Tuesday, May 13, 2025
Homeबीकानेरसाफ सुथरा रहे पीबीएम, ताकि सभी को मिले राहत...

साफ सुथरा रहे पीबीएम, ताकि सभी को मिले राहत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मोहन सिंह वेलफेयर सोसाइटी ओर बाल चंद राठी मेमोरियल ट्रस्ट के सयुंक्त तत्वाधान में पीबीएम के मर्दाना अस्पताल में साफ-सफाई अभियान चलाया गया।

सोसायटी के अध्यक्ष सोहन सिंह पडि़हार ने बताया कि 3 दिनों से मर्दाना अस्पताल में रंग रोगन का कार्य चल रहा हैं जिसमे अस्पताल के अंदर ओर बाहर सब जगह कलर किया गया है। टॉयलेट व बाथरूम की सफाई संस्थान के कार्यकर्ताओं ने की है, ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। सफाई के दौरान एकत्रित हुआ कचरा भी उठवाया गया है। सोसायटी के सचिव वेद व्यास ने बताया कि मर्दाना अस्पताल में लोग जहां पर पीक मारते थे, उन स्थानों पर अब कांच और स्वच्छ पीबीएम के स्लोगन लगाए हैं। जिससे लोगों को जागरुक किया जा सके।

बाल चंद राठी मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि मर्दाना हॉस्पिटल के सामने बने रैनबसेरे को बाल चंद राठी मेमोरियल ट्रस्ट ने गोद लिया गया है। अब रैनबसेरे में साफ-सफाई और रंग रोगन किया गया है। मरीजो के परिजन वहां आराम कर सके।

साफ सफाई कर रहे है कार्यकर्ताओं की हौसलाफजाई के लिए महापौर सुशीला कंवर मौके पर पहुंची। इस दौरान सोसायटी के सदस्यों ने समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में विक्रम ङ्क्षसह राजपुरोहित, बजरंग तंवर, पवन सुथार ,

अनिल हर्ष, हेमन्त कच्छावा,किशन सोनी,अमर जोशी, दाऊ लेहरी,करण,बाबूलाल सिंवर, चंद्रप्रकाश सोनी,विमल स्वामी,गणेश सेवग, जय सिंह, रवि जोशी,रजत , गौतम, अक्षय, महेन्द्र, हैप्पी सुथार मधु सोलंकी, सौरभ, शुभम, धीरज, विक्की,आयुश, शंकर, राकेश, मदन आदि ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular