Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरपीबीएम अस्पताल का होगा नियमित निरीक्षण

पीबीएम अस्पताल का होगा नियमित निरीक्षण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पीबीएम अस्पताल में आए दिन हो रहे हंगामों के मद्देनजर प्रशासन ने अब अस्पताल का नियमित रूप से निरीक्षण कराने का निर्णय किया है। इसके अंतर्गत संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने पीबीएम अस्पताल में जांच, दवा, सहित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन को अस्पताल के नियमित निरीक्षण करने को कहा है।
मीना ने इस सम्बंध में एक पत्र जारी कर अस्पताल के नियमित निरीक्षण के लिए जिला कलक्टर को एक निरीक्षण दल का गठन करने को कहा, जिसके आदेशानुसार इस दल के लिए एडीएम (सिटी) को नोडल अधिकारी बनाया जाए व दिवस वार अधिकारियों की नियुक्ति कर निरीक्षण का कार्य सौंपा जाए। साप्ताहिक रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रस्तुत की जाए। जिला कलक्टर प्रत्येक सोमवार को निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा कर इस सम्बंध में सम्पादित हुई समुचित कार्यवाही से संभागीय आयुक्त को अवगत करवाएंगे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular