








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में कोरोना के बढते मरीजोंं को देखते हुए अब उन्हें पीबीएम के जनाना अस्पताल में भेजने की तैयारी की जा रही है। इसे लेकर हाल में प्रशासन ने तैयारियां करने के निर्देश भी दिए थे। इस बीच, रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट ने इस मामले में पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।
ट्रस्ट के भत्तु पेडीवाल ने इस संबंध में कलक्टर नमित मेहता को एक पत्र भी सौंपा है। पत्र में बताया है कि जनाना अस्पताल में कोविड मरीज भेजने से वहां संक्रमण का खतरा बढ सकता है, इसलिए इस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। आपको बता दें कि रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट बीते 22 वर्षों से पीबीएम अस्पताल में भर्ती व परिजनों के लिए पांच रुपए में भोजन की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है।
बीकानेर में कोरोना विस्फोट : 81 मरीज आए सामने
बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में आज कोरोना विस्फोट हुआ है। सुबह से अभी तक 81 मरीज विभिन्न इलाकों से सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि अभी-अभी आई अंतिम सूची में तेलीवाडा स्कूल, महाबलिपुरम नोखा, नोखा रोड, इन्द्रा चौक गंगाशहर, शर्मा कॉलोनी, रानीबाजार, मोहता सराय, घडसीसर रोड, पंवारसर कुआं, रथखाना कॉलोनी, आचार्य चौक, पवनपुरी, अंत्योदय नगर, विश्वकर्मा गेट, इन्द्रा कॉलोनी, एमडीवी नगर, जस्सूसर गेट के अंदर, पुरानी गिन्नाणी, पारीक चौक, समता नगर, विश्वकर्मा गेट के अंदर क्षेत्र से मरीज मिले हैं।
इससे पहले 16 मरीज मरीज आचार्यो की घाटी, रथखाना कॉलोनी, रोशनीघर चैराह, मूंधड़ा चौक, बड़ा बाजार, जय नारायण व्यास कॉलोनी, जस्सूसर गेट, नापासर, उरमूल संस्थान लूणकनसर क्षेत्र से आए है। इसमें जेएनवी से 5 एवं अन्य क्षेत्रों से एक-एक रोगी सामने आया है।
इससे पहले रिपोर्ट 33 रोगी सूरसागर क्षेत्र से, पटेल नगर, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, जेएनवी कॉलोनी, वैष्णो विहार, पूगल फांटा, पवनपुरी, सर्वोदय बस्ती, सादुलगंज, बड़ा बाजार, शिवबाड़ी, रामपुरा बस्ती, चौखूंटी फाटक, उदयरामसर व श्रीडूंगरगढ़ से हुए थे।
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…
बीकानेर में कोरोना : सिस्टम को अब कमर और कसनी होगी, ऐसे बन रहे हैं चिंताजनक हालात…





