बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना वायरस संक्रमण के बढते मामलों के बीच अब पीबीएम अस्पताल के सिस्टम पर भी सवाल उठने लगे हैं। आज मिले आठ कोरोना संक्रमित मरीजों में पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर सेंटर में कार्यरत दो संविदाकर्मी भी शामिल है। इससे पहले पीबीएम के दो रेजीडेंट सहित पांच कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
पूर्व महापौर मकसूद अहमद ने कहा है कि हाल में मिले कुछ केस में मरीज की पीबीएम अस्पताल के अलावा ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है। वहां के कर्मचारियों के भी संक्रमित होने के मामले सामने से यह साबित हो रहा है कि अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम क्या है। पूर्व महापौर ने आज सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा से भी इस संबंध में बातचीत की। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच अभी-अभी कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आ गया है। यह व्यापारियान मोहल्ले का निवासी बताया जा रहा है।
नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ ही आज अब तक कुल 8 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से एक मरीज की आज मौत हो गई।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि आज मिले संक्रमित मरीजों में दो मरीज पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर सेंटर के कर्मचारी हैं। वहीं एक केस छत्तरगढ से, एक बापू कॉलोनी से, दो मोहल्ला व्यापारियान से मिले हैं। आपको बता दें कि इससे पहले आज दोपहर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी। कल रात को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराए गए इस मरीज की कोरोना की जांच आज मौत के बाद आई थी।
आपको बता दें कि बीकानेर में कोरोना संक्रमण के अब तक 146 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कोरोना से अब तक आठ मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
बीकानेर में 18 जून को शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी