Monday, May 13, 2024
Hometrendingपाटोत्सव: आशापुरा माताजी का हुआ अभिषेक, हवन में दी आहुतियां, केक काटा...

पाटोत्सव: आशापुरा माताजी का हुआ अभिषेक, हवन में दी आहुतियां, केक काटा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com पोकरण स्थित आशापुरा मंदिर का 764वां पाटोत्सव रविवार को मनाया गया। इस अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान हुए। प्रात:काल में आशापुरा की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक किया गया।

विशेष शृंगार के बाद पूजन हुआ। वेदपाठी ब्राह्मणों ने दुर्गा पाठ किए। महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। शाम को भंडारे का आयोजन हुआ। मंदिर परिसर में हुए यज्ञ में श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। इस मौके पर बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, दिल्ली और कोलकाता सहित देश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु शामिल हुए।

श्री आशापुरा सेवा समिति (पोकरण) ट्रस्ट, बीकानेर के गिरिराज बिस्सा ने बताया कि इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से जरुतमंदों में कम्बल वितरित किए गए। रविवार को सुबह धर्मशाला में भंडारे का प्रसाद हुआ। आशापुरा मंदिर की ओर से अभिषेक, शतचंडी यज्ञ, महाआरती और प्रसाद का आयोजन किया गया।

बीकानेर में यहां केक काटा…

बीकानेर में नत्थूसर गेट बाहर स्थित आशापुरा माताजी मंदिर में पाटोत्सव के मौके पर विशेष शृंगार पूजन किया गया। मंदिर में पुष्पों से सजावट की गई। शाम केक काटकर पटोत्सव की खुशी मनाई गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पुजारी नृसिंह व राजकुमार व्यास ने मां की महा आरती की। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका भी मौजूद रहे।

रामदेवरा में माघ मेला…

रामदेरवरा स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर में शृंगारित प्रतिमा।

जैसलमेर जिले के रामदेवरा में माघ माह पर विशेष शृंगार पूजन हुआ। इस मौके पर मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों की लंबी कतारें देखने को मिली। लोक देवता बाबा रामेदव के दर्शन के लिए लोग दूर-दराज से पहुंचे। कोविड-१९ के चलते इस बार भादव माह मंदिर के कपाट नहीं खुले, ना ही मेले का आयोजन हुआ। अब अनालॉक होने के बाद माघ माह में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। शनिवार को माघ माह की द्वितीया होने और अगले दिन रविवा होने के कारण दर्शनार्थियों का जमावड़ा रहा। श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में धोक लगाकर खुशहाली की कामना की। नारियल, मिश्र का प्रसाद चढ़ाया। आरती के दर्शन किए। वहीं बीकानेर के सुजानदेसर स्थित प्राचीन मंदिर में भी दर्शनार्थियों की भीड़ रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular