Tuesday, March 4, 2025
Hometrendingपार्थ शर्मा को मिली एएसपी पद पर पदोन्नति, विभिन्‍न संस्‍थाओं ने किया...

पार्थ शर्मा को मिली एएसपी पद पर पदोन्नति, विभिन्‍न संस्‍थाओं ने किया सम्‍मान

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गंगाशहर के सीओ पार्थ शर्मा की पदोन्नति एएसपी पद होने पर गंगाशहर के विभिन्‍न संगठनों की ओर से उनका सम्‍मान किया गया।

सम्‍मान समारोह में सद्भावना संस्थान के अध्यक्ष बछराज नाहटा, श्री पुरानी लाइन ओसवाल पंचायती के अध्यक्ष पवन छाजेड़, शांत क्रांति जैन श्रावक संघ से मुकेश सोनावत, ताराचंद डागा, पान मर्चेंट एसोसिएशन से जगदीश चौहान, व्यापार मंडल गंगाशहर से अर्पित तंवर, जैन समाज से संदीप सिंघी, हर्ष छाजेड़ ने शाॅल व माला पहनाकर शर्मा का सम्‍मान किया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न गतिविधियों और समस्याओं पर विचार विमर्श भी किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular