Monday, April 21, 2025
Hometrendingपुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा का पेपर आउट, सरगना फरार, 6 गुर्गे ...

पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा का पेपर आउट, सरगना फरार, 6 गुर्गे …

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से आयोजित पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा-2018 का पेपर रविवार को परीक्षा से 2 घंटे पहले ही आउट हो गया। पुलिस कमिश्नरेट की क्राईम ब्रांच की टीम ने विद्याधर नगर स्थित एक पीजी हॉस्टल से पेपर लीक में सक्रिय तीन गुर्गो सहित छह जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हॉस्टल से लेपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल व नकदी बरामद की है।

अतिरिक्‍त आयुक्‍त (प्रथम) अशोक गुप्ता ने बताया कि रविवार को होने वाली पुस्तकालाध्यक्ष भर्ती परीक्षा-2018 का परीक्षा से पूर्व पेपर प्राप्त कर विभिन्न स्थानों पर अभ्यार्थियों से साठगांठ कर धांधलेबाजी की सूचना मिल रही थी। शनिवार रात को मुखबिर खास से सूचना मिली कि शहर के विभिन्न कोचिंग सेंटर एवं पीजी हॉस्टल संचालक पेपर आउट में शामिल है। सूचना पर क्राईम ब्रांच की कई टीमों को गठन किया गया। शहर के विद्याधर नगर, हरमाडा, झोटवाडा, मानसरोवर, मुहाना, बजाज नगर, महेश नगर, बस्सी, विधायकपुरी आदि थाना क्षेत्रों में करीब एक दर्जन स्थानों पर एक साथ दबिश देकर चैकिंग की गई।

बीकानेर : पाइपलाइन लीकेज से कई घरों को हुआ नुकसान! लोग भयभीत…

विद्याधर नगर इलाके में बियानी कॉलेज के पास नयाखेडा में संचालित पीजी हॉस्टल में चैकिंग में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई। पुलिस को परीक्षा से पूर्व पेपर व उसकी आंसर की मिली। पुलिस ने पेपर लीक में सक्रिय गुर्गे अमित चौधरी निवासी मंडावा झुंझुंनू, प्रदीप कुमार निवासी लक्ष्मणगढ सीकर व मनोज कुमार निवासी थोई सीकर और महिला अभ्यर्थी मौसमी चौधरी व ब्रह्मा चौधरी और उन्हें पेपर दिलाने आए सुरेन्द्र निवासी गांव मंडावरा फागी को गिरफ्तार किया है। पेपर आउट गिरोह का मास्टर माइंड सीकर निवासी संदीप मेहरा और उसका साथी शिवभगवान है।

आरोपी संदीप मेहरा की मदर्स ऐज्युकेशन हब के नाम से कोचिंग है। गिरोह के सरगना के अपने परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दिलाने और अन्य लोगों को पेपर परीक्षा से पूर्व उपलब्ध कराने के लिए 5 लाख रुपए प्रति व्यक्ति से प्राप्त करना सामने आया है। मास्टर माइंड संदीप ने साथी शिवभगवान पुलिस कार्रवाई का पता चलते ही फरार हो गए।

बीकानेर की मेयर सुशीला कंवर का मेड़ता में ऐसे हुआ स्‍वागत-सत्‍कार…

बीकानेर : कांग्रेस ने जलाया गृहमंत्री का पुतला, किया विरोध प्रदर्शन …

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular