बीकानेर Abhayindia.com जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) तथा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक सुशील कुमार शर्मा ने शुक्रवार को झझू ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी एवं कनिष्ठ लिपिक अनुपस्थित पाए गए। इस कारण ग्राम पंचायत के जन्म मृत्यु पंजीयन रजिस्टर की जांच नहीं हो सकी। ग्राम विकास अधिकारी रामकिशन से दूरभाष पर वार्ता करने पर जानकारी मिली कि वह ग्राम पंचायत से बाहर है। कनिष्ठ सहायक बिना किसी जानकारी अनुपस्थित पाया गया। उपनिदेशक ने इस पर नाराजगी जताई एवं पंचायती राज के उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करवाने की जानकारी दी।