बीकानेर abhayindia.com पंचायत चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण रविंद्र रंगमंच में संपन्न हुआ। अधिकारियों के रंगमंच में प्रवेश से पूर्व थर्मल स्कैनर द्वारा तापमान नापा गया तथा सभी के हैंड सैनिटाइज करवाए गए तत्पश्चात प्रशिक्षण की कार्यवाही शुरू की गई। प्रशिक्षकों द्वारा चुनाव प्रक्रिया एवं ईवीएम मशीन संबंधी संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
मंच के ऊपर आदर्श मतदान केंद्र स्थापित कर मॉक ड्रिल किया गया और मतदान अधिकारियों को मतदाता व मतदान दल बनाकर मतदान की प्रक्रिया करके दिखाया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी व पंकज शर्मा भी मौजूद थे। एएच गोरी ने रिटर्निंग अधिकारियों मतदान अधिकारियों की विशेष जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मेडिकल टीम के सदस्यों डॉ अविनाश मेहरा व पवन सारस्वत का सम्मान भी किया गया । प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण आर के सोन, प्रहलाद दान, गौरव बिस्सा, सुनील बिश्नोई ने प्रदान किया। ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण मनोज छिपा इनायत अली सुमित पारीक ने प्रदान किया।