Thursday, May 9, 2024
Homeबीकानेरनिजीकरण के खिलाफ आक्रोश, रेलवे श्रमिक संगठनों का संयुक्त प्रदर्शन...

निजीकरण के खिलाफ आक्रोश, रेलवे श्रमिक संगठनों का संयुक्त प्रदर्शन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com रेल को निजी हाथों में देने की सरकार की मंशा के खिलाफ अब संगठनों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। निजीकरण और बोनस के मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेशन और एनएफआईआर के संयुक्त आह्वन पर बीकानेर में उत्तर पश्चिमी रेलवे मजदूर संघ और नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ने संयुक्त रूप से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मंगलवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया।

इसमें बड़ी संख्या में रेल कार्मिकों ने भागीदारी निभाई। इस मौके पर संगठन के पदाधिकरियों ने सरकार की नीति को हर किसी के लिए घातक बताया। इस दौरान श्रमिक नेता ब्रजेश ओझा ने कहा कि कहा कि यह बोनस उत्पादकता पर निर्भर करता है जो कि कर्मचारियों ने माह मार्च तक दिन रात एक करके रेलवे के ऑपरेटिग रेशो को बढ़ाया एवं माल ढुलाई में भी बढ़ोतरी की हुई। इसके बाद भी अभी तक बोनस की घोषणा नहीं हुई है। अब भी यदि कर्मचारियों ने एकता का परिचय नहीं दिया तो, सरकार जिस तरह से एनडीए, डीए, को फ्रीज कर दिया है, उसी प्रकार से बोनस पर भी रोक लग चुकी है।

एकजुटता जरूरी…

यूपीआरएमएस के जोनल महामंत्री अंसार अहमद ने कहा कि कर्मचारियों में अब जागरुकता जरूरी है, अब समय आ गया कि एकजुटता की ताकत दिखाई जाए। सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी है, सरकार की मंशा रेल के निजी हाथों में देने की है, इसका पूरजोर विरोध जारी रहेगा।

नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज यूनियन के शाखा सचिव गणेश वरिष्ठ ने कहा कि केन्द्र की सरकार श्रमनितियों को लेकर कर्मचारियों के खिलाफ काले कानून ला रही है।
उत्तर प्ियचम रेलवे मजदूर संघ के लालगढ़, शाखा सचिव शौकत अली कोहरी ने कहा कि वर्तमान सरकार पूर्ण रूप से मजदूर विरोधी कार्य कर रही है, रेलों को निजीकरण की ओर धकेल रही है।

कल भी होग प्रदर्शन…
सरकार की नीतियों के खिलाफ बुधवार को भी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर विरोध जताया जाएगा।

यह हुए शामिल…

प्रदर्शन में पवन कुमार, आसूराम सोलंकी, इरफान खान, हरिदत्त मिश्रा, संजय चौहान, मनोज कुमार,अमरनाथ, दिनेश कुमार, राजू गुर्जर, शशि पडि़हार, महेश मारवाल, मनोज के बिस्सा सहित सदस्य शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular