बीकानेर Abhayindia.com पांचू पंचायत समिति में महिला अधिकारिता एवं महिला एव बाल विकास परियोजना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन, आशा का विभागीय गतिविधियों, योजनाओं और अधिनियमों पर आमुखीकरण और द्विपक्षीय वार्ता की गई।
इस अवसर पर विकास अधिकारी जसवंत विश्नोई ने बाल विवाह रोकथाम पर विस्तृत जानकारी दी गई और साथ ही सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र द्वारा शिक्षा विभाग की सभी योजनाओं की जानकारी दी गई जो बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। चिकित्सा विभाग के डाक्टर विकास द्वारा भी कन्या भ्रूण हत्या को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए लाडो योजना और मुखबिर योजना के बारे में बताया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी के प्रतिनिधि प्रतिनिधि पर्यवेक्षक वीणा खत्री, वंदना तौमर, सुमन खडगावत द्वारा भी पोषण पैकर, सहजन के पौधे की महत्ता और गर्भावस्था में समुचित विकास के विषय में बताया गया। इसी क्रम में सेवा निवृत मनीराम विश्नोई द्वारा बाल विकास विभागकी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी अनारथा करिश्मा को तथा साथिन रूकमा, कार्यकर्ता सरोज, तथा आशा उर्मिला को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर 150 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन, आशा सहित सभी पंचायत समिति कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महिला अधिकारिता पर्यवेक्षक रश्मि व्यास ने किया।