बीकानेर Abhayindia.com मरुधर नगर स्थित एनएन आरएसवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता, शक्ति और सीमाएँ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट ओम भादाणी, शिक्षाविद् आसिफ अली व कर सहायक श्वेता जांगिड़ ने स्वतंत्रता, शक्ति और सीमाएँ विषय पर अपने– अपने विचारों को विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों को अभिव्यक्ति की आजादी के संदर्भ में विस्तारपूर्वक समझाया गया। वक्ताओं ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का अर्थ अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से व्यक्त करना है ना कि अन्य के अधिकारों का हनन करना। वाक् और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है, फिर भी इसकी अपनी सीमाएँ हैं जिन्हें अधिकारों से नहीं, बल्कि समाज में सामाजिक सीमाओं सांस्कृतिक और धार्मिक विचारों द्वारा चुनौती दी जाती है। इसको कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका के रुप में भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन योगिता जांगिड़ द्वारा किया गया। प्राचार्य पूनम चौधरी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।