Monday, April 21, 2025
Hometrendingबिजली चोरी के मामले निस्‍तारण करने के लिए लागू योजना का लाभ...

बिजली चोरी के मामले निस्‍तारण करने के लिए लागू योजना का लाभ उठाने का मौका 30 सितम्बर तक 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जोधपुर डिस्कॉम की ओर से इस साल एक अप्रैल से 30 सितम्बर तक पुरानी वीसीआर के तत्काल निस्तारण के लिए एमनेस्टी योजना लागू की हुई है। इस योजना के तहत बीकानेर शहर में भी बीकेोईएसएल पुरानी वीसीआर के मामलों को निपटाया जा रहा है।

बीकेईएसएल के सीओओ जयन्तराय चौधरी ने बताया कि एमनेस्टी योजना के तहत 31 दिसम्बर 2021 तक के लम्बित वीसीआर का पूर्ण निस्तारण उपखण्ड स्तर पर किया जा रहा है। योजना के तहत एक लाख तक की वीसीआर पर 50 प्रतिशत की वैधानिक दायित्व की राशि व पूर्ण कम्पाउंडिंग राशि देनी होगी। एक लाख से अधिक राशि की वीसीआर के मामले में एक लाख तक वैधानिक दायित्व 50 प्रतिशत व एक लाख से उपर की राशि पर 10 प्रतिशत व पूर्ण कम्पाउंडिंग राशि जमा कराने पर वीसीआर के मामले को समाप्त कर दिया जाएगा!

चौधरी ने बताया कि ऐसे प्रकरण जिनमें कोर्ट में चालान पेश हो चुका है, उनमें यह योजना लागू नहीं होगी। ऐसे प्रकरण जटा उपभोक्ता की ओर से कोर्ट में केस किया हुआ है ऐसे मामलों में कोर्ट से केस वापस लेने पर इस योजना का लाभ मिल सकेगा। जो मामले सर्किल स्तरीय पुर्नरीक्षण राजस्व निर्धारण समिति में पहले ही निर्धारित किए जा चुके है लेकिन अभी उसकी राशि जमा नहीं हुई है, ऐसे मामले में उपभोक्ता इस योजना का लाभ ले सकते है।
Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular