Tuesday, March 18, 2025
Hometrendingअग्निवीर योजना के तहत 10 अप्रैल तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

अग्निवीर योजना के तहत 10 अप्रैल तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अग्निवीर योजना के तहत अविवाहित पुरुष अभ्यर्थियों के लिए जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ऑफिस सहायक (क्लर्क), स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन 10वीं पास व 8वीं पास आदि पदों के लिए वर्ष 2025-26 भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीकरण 10 अप्रैल 2025 तक किए जा सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी www.joinindianarmy.nic.in वेबसाईट के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आगामी जून में आयोजित होना प्रस्तावित है। आवेदन की अंतिम तिथि व लिखित परीक्षा की तारीख से जुड़ी विभिन्न जानकारी www.joinindianarmy.nic.in पोर्टल पर समय-समय पर अपडेट की जाएगी। यह भर्ती प्रकिया दो भागों में होगी।

प्रथम भाग में कंप्यूटराइज्ड ऑनलाइन परीक्षा होगी तथा द्वितीय भाग में शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल जांच होगी। इसमें लिखित परीक्षा के सफल अभ्यर्थीयों को ही बुलाया जाएगा। बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ, झुंझुनु एवं श्रीगंगानगर जिलों के अभ्यार्थियों के द्वितीय भाग की परीक्षा से जुड़े स्थान व तारीख संबंधी जानकारी झुंझुनु सेना भर्ती कार्यालय द्वारा अलग से जारी की जाएगी। भर्ती प्रकिया में राज्य, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, एनसीसी प्रमाण पत्र धारक एवं आईटीआई पास अभ्यर्थियों के लिए बोनस अंक के प्रावधान हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular