








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर की नयाशहर थाना पुलिस ने हनीट्रेप के एक मामले में कार्यवाही करते हुए एक महिला आरोपिया को अरेस्ट किया है। वहीं, मामले में एक महिला सहित दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
घटनाक्रम के अनुसार, 28 फरवरी 2025 को मनफूलराम पुत्र सहीराम जाति विश्नोई उम्र 65 साल निवासी पृथ्वीराज का बैरा पुलिस थाना गजनेर बीकानेर ने दर्ज करवाया कि 20.01.2025 को ओमप्रकाश पुत्र फुसाराम खीचड पृथ्वीराज का बैरा ने कहा कि मेरे जानकार ओमप्रकाश सोनी बीकानेर को 50000 रुपये की आवश्यकता है तथा आप को रुपयों की गारन्टी पेटे सोने की चेन रख देगा तो प्रार्थी ने ओमप्रकाश के विश्वास पर हां कर दिनांक 22.01.2025 को बीकानेर आकर 50000 रुपये ओमप्रकाश सोनी को ओमप्रकाश पुत्र फुसाराम की उपस्थिति मे रुपये उधार दे दिये तथा सोने की चैन अपने पास रख ली। इसके बाद 25.02.2025 को ओमप्रकाश सोनी का फोन आया कि आप अपने 50000 बीकानेर घर आकर ले जाओ तब प्रार्थी डुडी पेट्रोल पम्प बीकानेर पहुंचे, वहां पर स्कूटी पर एक महिला आई और उसने कहा कि उसे ओमप्रकाश सोनी ने भेजा है मेरे साथ स्कूटी पर बैठ जाओ ओमप्रकाश सोनी के घर चलते है। इस पर प्रार्थी महिला के साथ बैठ गया, महिला विश्वकर्मा गेट के पास एक घर पर ले कर गई। जहां पर पहले से ही ओमप्रकाश सोनी व एक और महिला मौजूद थे। उक्त दोनों महिला व ओमप्रकाश सोनी ने प्रार्थी को कमरे मे बन्द कर दिया तथा प्रार्थी को डरा धमका कर महिला के साथ जबरदस्ती मोबाईल से अश्लील वीडियो बना लिया। उसके पश्चात ओमप्रकाश सोनी, ओमप्रकाश पुत्र फुसाराम व दो महिलाओं ने प्रार्थी को धमकाया की हमारे पास तेरी अश्लील वीडियो रिकार्ड हो चुकी है इसलिए अगर हमें पच्चीस लाख रुपये नही दिये तो इस वीडियो को वायरल कर देगे व झूठा बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवा देंगे। काफी देर तक मोलभाव करने के पश्चात सात लाख रुपये लेने पर सहमत हुए। उसके पश्चात पैसे लेने के लिये प्रार्थी को एक बोलेरो गाडी में बिठाकर आर डी 860 पेट्रोल पम्प ले गये जहां पर प्रार्थी के जानकार ने मेरे घरवालों को फोन कर दिया और फिर बज्जू पुलिस मौके पर पहुंच गई।
इसके बाद महिला ने फोन किया तथा कहा कि राजीनामा कर लो अगर कोई मुकदमा दर्ज करवाया तो तुम्हारे खिलाफ बलात्कार का झुठा मुकदमा दर्ज करवा देगें और अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। वगैरा वगैरा पर प्रकरण संख्या 55 / 2025 धारा 127 (2), 308 (2), 308 (6), 62 (2), (ए), बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान मन थानाधिकारी विक्रम ड़ी उपनिरीक्षक द्वारा शुरू किया गया।
टीम व कार्यवाही
दौराने अनुसंधान अनुसंधान अधिकारी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना हाजा पर एक टीम का गठन कर प्रकरण हाजा की आरोपिया शांति उर्फ काजल पुरोहित पत्नि शिवरतन पुरोहित उम्र 32 वर्ष निवासी गांव हदा पीएस हदा बीकानेर हाल विवेक बाल निकेतन स्कूल के पास नत्थुसर बास पीएस नयाशहर बीकानेर को दस्तयाब कर पूछताछ व अनुसंधान कर अरेस्ट किया। बाद में अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाई गई। प्रकरण हाजा में अन्य आरोपी ओमप्रकाश सोनी, फुसी उर्फ पुष्पा नायक की तलाश जारी है।
कार्यवाही करने वाली टीम...
1. विक्रम तिवाड़ी उनि पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
2. रामचन्द्र हैडकानि 242 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
3. राधा मकानि 384 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर
4. कृष्ण कुमार कानि 360 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर





