बीकानेर abhayindia.com आबकारी विभाग द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व एवं होली तक चलाए जाने वाले विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध भांग सहित एक जने को दबोचा है।
जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार महाशिवरात्रि पर्व पर अवैध रूप से बीकानेर शहर में भांग बेचने की संभावना के मध्य नजर बीकानेर शहर में अवैध रूप से भांग बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये, जिस पर राणुसिंह भाटी आबकारी निरीक्षक वृत बीकानेर शहर द्वारा बीकानेर शहर के मुक्ताप्रसाद नगर में दबिश देकर संदीप कुमार जांगीड के घर से 4.500 कि.ग्रा. (चार किलो पांच सौ ग्राम) भांग पत्ति एवं भांग पत्ति को पीसने की मशीन जब्त की जाकर अभियुक्त को गिरफतार किया गया। उक्त कार्यवाही में जबर सिंह गार्ड, इन्द्राज सिंह सिपाही व हरी सिंह सिपाही मय जाप्ता शामिल रहे। आबकारी विभाग द्वारा महाशिवरात्रि के पर्व एवं होली तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
बीकानेर में महाशिवरात्रि पर जय भूतनाथ मंदिर में ऐसे हुआ विजया का छणाव…देखें वीडियो
जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह राठौड़ ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान बीकानेर शहर में अवैध रूप से भांग बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी। विशेषकर पान की दुकानों, मिठाई की दुकानों एवं नमकीन की दुकानों पर जिसमें भांग मिठाई व नमकीन में मिलाकर बेची जाती है, प्रभावी कार्यवाही की जाकर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही होगी।