Monday, May 6, 2024
Hometrendingबीकानेर के राजा हसन को इस राजस्थानी गाने के लिए मिला ‘बेस्ट...

बीकानेर के राजा हसन को इस राजस्थानी गाने के लिए मिला ‘बेस्ट राग-इंस्पायर्ड साँग ऑफ द ईयर’ का अवार्ड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com संगीत के क्षेत्र पूरे देश में बीकानेर का नाम रोशन करने वाले राजा हसन किसी परिचय के मोहताज नहीं है। म्यूजिक के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित मिर्ची अवॉर्ड, 2020 की घोषणा बुधवार को देर रात यशराज स्टूडियों, अंधेरी-मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में की गई जिसमें म्यूजिक जगत और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। बीकानेर के राजा हसन को राजस्थानी गाने के लिए ‘बेस्ट राग-इंस्पायर्ड साँग ऑफ द ईयर’ का अवार्ड दिया गया।

इस दौरान एआर रहमान, नेहा कक्कड़, विशाल शेखर, दीपिका पादुकोण, तापसी पन्नू, श्रेया घोषाल, तलत अजीज, इला अरुण, बप्पी लाहिड़ी, आनंद जी, सनी लियोन एवं रवीना टंडन जैसी बॉलीवुड हस्तियों की उपस्थिति में बीकानेर के राजा हसन को उनकी संगीतबद्ध फिल्म ‘ये है इंडिया’ के गीत ‘ढोला दूर न जा’ को ‘बेस्ट राग-इंस्पायर्ड साँग ऑफ द ईयर’ का अवार्ड मिला। राजा हसन को यह अवार्ड भारतीय संगीत जगत के प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में फिल्म कलंक के टाइटल ट्रैक को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ तथा फिल्म केसरी को ‘एल्बम ऑफ द ईयर’ का अवार्ड मिला।

राजा हसन के वेब मैनेजर विजय व्यास ने बताया कि अवार्ड के लिए चुने गये इस राग-प्रेरित गीत की विशेष बात यह है कि गायक के साथ साथ राजा हसन ही इस गीत के गीतकार एवं संगीतकार भी हैं। इससे पूर्व वर्ष 2011 में राजा हसन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। वर्ष 2012 में ‘अपकमिंग सिंगर ऑफ द ईयर’ तथा ‘ग्लिम्पसेज ऑफ फेस’ तथा वर्ष 2015 में उनको उनकी राजस्थानी फिल्म ‘मरूधर म्हारो घर’ के लिए अलग अलग श्रेणियों में तीन अवार्ड मिल चुके हैं। राजा हसन इन दिनों बॉलीवुड इन्डस्ट्री में गायन के अलावा संगीतकार के रूप में भी कईं प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहें हैं।

राजा हसन के पिता रफीक सागर और राजा हसन फैन्स क्लब के कुदरत अली चौहान, भूरसिंह जोशी, अवतान्श भार्गव, हशमुदीन तथा राहुल व्यास ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह बीकानेर की जनता के लिए गर्व की बात है एवं भविष्य में इसी तरह राजा हसन अपने शहर का नाम देश और दुनिया में रोशन करता रहे।

बीकानेर में अवैध भांग के सहित एक को दबोचा, होली तक चलेगा विशेष अभियान…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular