








बीकानेर Abhayindia.com गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में शूटर्स को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी विजयपाल को सीकर पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
एएसपी सिटी अमित कुमार बुड़ानिया के अनुसार, आरोपी मूलरूप से हरियाणा का है और लम्बे समय से बीकानेर में रह रहा था। आरोपी विजयपाल ने ही धनराज को हथियार व कारतूस उपलब्ध कराए थे। धनराज ने शूटर्स को यह हथियार व कारतूस दिए। इसे सीकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि राजू ठेहट हत्याकांड में लिप्त बदमाशों को पकड़ने में बीकानेर पुलिस ने अहम भूमिका निभाई हैं। बीते 30 नवंबर को सीकर में राजू ठेहट एवं ताराचंद की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस मनीष उर्फ बच्चिया, विक्रम गुर्जर, जतिन वर्मा उर्फ जॉनी पहलवान, सतीश कुमार उर्फ पहलवान, शकील खान, गणेश ओझा, राकेश ओझा, मुकेश उर्फ बुल्लू, सरजीत सिंह, गुलजारी उर्फ जीएल, उमेश गहलोत, नेमीचंद गुर्जर व धनराज माली को गिरफ्तार कर चुकी है।





