बीकानेर Abhayindia.com पेट्रोल पंप संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आज भी बीकानेर में पंप बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, गंगाशहर रोड पर जैन स्कूल के सामने स्थित पेट्रोल पंप खुलने से एकबारगी हंगामा मच गया। आक्रोशित पेट्रोल पंप डीलर्स मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरपत सिंह राजवी ने कहा कि पेट्रोल पंप को दबाववश खुलवाया गया है, जो हमने बंद करा दिया। फूट डालो राज करो की नीति पर आंदोलन का दमन करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, हम सब एक है। जब तक वार्ता नहीं हो जाती तब तक कोई भी पंप संचालक पंप नहीं खोले।
आपको बता दें कि जिले के सभी डीलरों की ओर से सोमवार से पेट्रोल पंपों की हड़ताल रखी गई है। इस दौरान पेट्रोल पंपों पर ताले लटकते रहे। डीलर बायोडीजल, अवैध डीजल, नकली डीजल, बेस ऑयल, पेराफिन एवं अन्य संदिग्ध पेट्रोलियम उत्पादों पर रोक लगाने, राजस्थान राज्य का वेट हरियाणा एवं पंजाब राज्य के समकक्ष करने एवं अन्य कई मांगों को लेकर संयुक्त रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरे हैं।
बीकानेर : कलक्टर ने किया यूआईटी के कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण, ये दिए निर्देश…
बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर विकास न्यास द्वारा वृंदावन एनक्लेव फेज प्रथम में आयोजित शिविर का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने न्यास द्वारा शिविर के दौरान किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की तथा कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करते हुए आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविरों के प्रारूप में बदलाव करते हुए अब न्यास की स्वीकृत कॉलोनियों में इनका आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत ग्राम उदासर की समस्त 90ए/90बी स्वीकृत कॉलोनियों के लिए वृंदावन एनक्लेव में आयोजित शिविर से हुई है। मंगलवार को भी यहीं शिविर आयोजित होगा, जबकि 27 से 29 अक्टूबर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 8 स्थित सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर के दौरान ही प्रकरण निस्तारण के निर्देश
जिला कलक्टर ने विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया। रामपुरा बस्ती निवासी कृष्णा कौर के आवेदन के अवलोकन के दौरान उन्होंने शिविर में ही पट्टा जारी करने के निर्देश दिए। कृष्णा कौर न्यास द्वारा पूर्व में जारी पट्टे के आधार पर नया पट्टा जारी करने की मांग की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे प्रकरणों को बेवजह लंबित नहीं रखा जाए तथा सोमवार को ही पट्टा जारी करते हुए उन्हें अवगत करवाया जाए।
शिविर में जारी किए 210 पट्टे
नगर विकास न्यास द्वारा आयोजित शिविर के दौरान सोमवार को न्यास की स्वीकृत काॅलोनियों में 210 पट्टे तैयार कर जारी किए गए। इसी प्रकार नामांतरकरण के 45 प्रकरणों का निस्तारण हुआ और भवन निर्माण की 8 स्वीकृतियां दी गई। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अशोक अग्रवाल सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
राजस्थान भाजपा में कौन होगा सीएम का चेहरा? सवाल पर वसुंधरा राजे ने दिया ये जवाब…
बीकानेर संभाग में 23-24 को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
बीकानेर : यूआईटी कार्यालय में बकाया भुगतान को लेकर ठेकेदार का हंगामा, शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार
गहलोत सरकार के मंत्री के खिलाफ लगे होर्डिंग्स, विधायक पर शक, पुलिस कर रही जांच
गहलोत सरकार को घेरने के लिए 15 को जयपुर में जुटेंगे भाजपा के 2 लाख कार्यकर्त्ता
राजस्थान की सियासत : 30 अक्टूबर के बाद होगा ये बड़ा काम, पहले होंगे इस्तीफे, बाद में…!
दस करोड़ की जमीन हथियाने के मामले की गहरी हैं जड़ें, कई और पुलिसकर्मी भी नपेंगे, प्रीति चंद्रा के भाई…
राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, अबकी बार सख्ती से…
पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन अब एक सप्ताह में होगा, पुलिस थानों को एम-पासपोर्ट एप से जोड़ा
बीकानेर में मानसिक रोगियों को बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए मिशन फ्रीडम शुरू