Thursday, December 26, 2024
Hometrendingराजस्‍थान विधानसभा सत्र के दूसरे दिन घोटाले और खनन पर हंगामा, विपक्ष का...

राजस्‍थान विधानसभा सत्र के दूसरे दिन घोटाले और खनन पर हंगामा, विपक्ष का वॉकआउट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा सत्र के दूसरे दिन शून्यकाल के दौरान एनएचएम भर्ती घोटाला और अवैध बजरी खनन को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने एनएचएम घोटाले को लेकर मोजूदा चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को बर्खास्त करने की मांग की। वहींउपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने अवैध बजरी खनन पर सरकार पर बजरी माफिया के साथ गठजोड़ तक के आरोप लगाए। उनके आरोपों के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। अवैध खनन पर सरकार की ओर से कोई जबाव नहीं देने से विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। हंगामा बढ़ता देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन को आधे घंटे तक स्थगित कर दिया।

इससे पहले सदन में उपनेता राजेन्द्र राठौड ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए बजरी माफिया के साथ सरकार का गठजोड़ होने का आरोप लगाते हुए अखबार में छपे विज्ञापन का हवाला भी दिया। उन्‍होंने कहा कि राजस्थान में अवैध बजरी खनन अखबारों की सुर्खियों में नया नहीं है। अवैध बजरी खनन रोकने का जिक्र जन घोषणा पत्र में भी किया गया। राजस्थान की जनता से वादा किया कि बजरी के अवैध खनन से निजात दिलाएंगेलेकिन सरकार के कार्यकाल के 190 दिन हो गए है और प्रदेश में अवैध बजरी खनन आतंक का पर्याय बन चुका है।

उन्‍होंने कहा कि 14 मई को डीजीपी कहते हैं कि बजरी माफिया आतंक का पर्याय बन गया है। इसे सरकारी तंत्र पनपाता है। राठौड़ ने कहा कि ये क्या हो रहा है। 1 हजार से ज्यादा अपराधी बजरी खनन में लगे हैं। इस गठबंधन के सामने सरकार के लोग नतमस्तक हो गए हैं। बजरी माफिया एसपी धौलपुर पर हमला कर चुका है। राठौड़ ने जयपुर के वैशाली नगर में बजरी माफिया को रोकने वाले किशोर सिंह का भी हवाला देते हुए कहा कि उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह बजरी माफिया के ट्रकों को रोकने की कोशिश कर रहा था। बजरी माफिया ने उसे चेतावनी दी फिर उसे कुचल कर मार डाला।  

शून्यकाल में मालवीय नगर विधायक और पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने स्थगन प्रस्ताव के जरिए एनएचएम भर्ती घोटाला उठाते हुए कहा कि एनएचएम में कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2500 पदों की भर्ती निकाली गई। विभाग के मंत्री ने 17 मई को ट्विटर पर 2500 पदों पर भर्ती की जानकारी दी। ट्विटर पर लिखा कि बेरोजगारों के लिए स्वास्थ्य विभाग से बड़ी खबर। ट्विटर को देख प्रदेश के बेरोजगारों में नौकरी की आस जागीलेकिन प्रदेश के बेरोजगारों का दुर्भाय है कि मंत्री ने भर्ती की जानकरी नहीं होने की बात कहकर आननफानन में 22 जून को होने वाली परीक्षा को रदद कर दिया। इस भर्ती के लिए कुल 30 हजार आवेदन आए है। अभ्यार्थियों की नियुक्ति के लिए पैसे वसूलने तक की जानकारी सामने आई है। पूर्व चिकित्सा मंत्री सराफ ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि 17 मई को मंत्री स्वंय ट्विटर पर जानकारी दे रहे है कि एनएचएम में 2500 पदों पर भर्ती निकाली गईफिर क्या कारण रहे कि भर्ती को रदद किया गया।

बीकानेर : अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 13 राज्‍यों में… 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular