Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरकतरियासर मेले के अंतिम दिन फिर अंगारों से खेले ये अनुयायी...

कतरियासर मेले के अंतिम दिन फिर अंगारों से खेले ये अनुयायी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सोहनलाल सारस्वत/हेमेरा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कतरियासर में जसनाथ सम्प्रदाय के 5 दिवसीय आसोज मेले का आज समापन पारंपरिक तरीके से हुआ। अंतिम दिन जसनाथ जी महाराज की समाधि पर श्रद्धालुओं ने धोक लगा कर मन्नतें मांगी तथा अमन-चेन व सुख समृद्धि की कामना की। इससे पूर्व अलसुबह मंदिर महंत बीरबल नाथ ज्याणी ने प्रथम पहर में ज्योत प्रज्वलित की।

मंदिर में हवन भी हुआ, इसमें घी व खोपरा की आहुतियां दी गई। इससे पहले रात्रि को जसनाथ जी मंदिर में अग्नि नृत्य व जागरण का आयोजन किया गया। इसमें जसनाथ जी महाराज व कालदे माता की छावलिया शब्द वाणी कथा सुनाई गई व धधकते अंगारों पर अनुयायी आस्था के साथ थिरके। वहीं रविवार को जागरण से पूर्व पारम्परिक खिचड़ा व कड़ी का प्रसाद बनाया गया श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। मेले के अंतिम दिन श्रद्धालुओं ने नारियल खोपरा व मिश्री मेवा का भोग लगाया गया।

…इसलिए बीकानेर आ रहे हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular