





बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू), बीकानेर का स्थापना दिवस समारोह विश्वविद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक मनाया गया। कोविड-19 के संक्रमण के कारण तय गाइड लाइंस के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किये गए। कुलपति प्रो. पी. सी. त्रिवेदी सहित विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों एवं शिक्षकों ने महाराजा गंगा सिंह की मूर्ति पर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
कुलपति प्रो. पी. सी. त्रिवेदी ने विश्वविद्यालय में नव-निर्मित सामाजिक विज्ञान भवन एवं विधि भवन के सामने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। परिसर में ही कुलसचिव भंवर सिंह चारण, केन्द्रीय लोक निर्मा ण विभाग के अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया।
विश्वविद्यालय प्रबन्ध बोर्ड सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. पी. सी. त्रिवेदी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने 17 वर्षो में एक गौरवशाली इतिहास की रचना की है। स्थापना के बाद विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक, शोध, खेलकूद, आधारभूत विकास, सुदृढ परीक्षा प्रणाली वर्तमान समय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रमों के निर्धारण जैसे कार्य कर उच्च शिक्षा का एक महत्वूपर्ण केन्द्र बनने का सपना साकार किया है।
प्रो. त्रिवेदी ने इस अवसर पर कुलाधिपति कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्य के ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा प्रेषित किये गए शुभकामना संदेश के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षकों व कार्मिकों से कहा कि वे विश्वविद्यालय के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।
प्रो. त्रिवेदी ने कहा कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय में रिक्त शिक्षकों एवं अशैक्षणिक संवर्ग के पदों पर शीघ्र भर्ती करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. पी. सी. त्रिवेदी, कुलसचिव भंवर सिंह चारण, परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे. एस. खीचड़, उप कुलसचिव डॉ. बिट्ठल बिस्सा, प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, डॉ. अभिषेक वशिष्ठ ने स्थापना दिवस पर जारी किये गए न्यूज लेटर विशेषांक का विमोचन किया। समारोह में डॉ. एन. के. व्यास, डॉ. नरेन्द्र नाथ, डॉ. जी.पी. सिंह, सम्पदा अधिकारी कुलदीप जैन, निजी सचिव- कुलपति राघव पुरोहित, वरिष्ठ निजी सहायक कमल कान्त शर्मा, नवीन खत्री, निजी सहायक दिनेश मदान, कनिष्ठ लेखाकार रामनिवास बिश्नोई, प्रबन्धक अतिथि गृह रजत भादू एवं केशियर विशाल पुरोहित उपस्थित थे।







