बीकानेर Abhayindia.com श्री बजरंग धोरा धाम के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अखण्ड पाठ व रामनाम संकीर्तन का आयोजन शुरू हो गया है।
मंदिर के आशीष दाधीच ने बताया आज बजरंग धोरा धाम के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अखण्ड पाठ व रामनाम सकीर्तन का आयोजन किया। मन्दिर के चारों तरफ साज सज्जा की गई। बाबा का विशेष फूलों से श्रृंगार किया गया। सभी मानस प्रेमियों एवं राम भक्तों द्वारा अखण्ड पाठ की शुरुआत की गई। सुबह सभी भक्तों द्वारा हनुमत यज्ञ किया जाएगा। पंडित श्रवण व्यास एंड पार्टी द्वारा पाठ किया जा रहा है। इस अवसर पर मनमोहन दाधीच, ब्रजमोहन दाधीच, अनुज दाधीच, राम गोपाल, हनुमान, लक्की सिंह राजपुरोहित, अशोक, नरेंद्र, बलदेव, भगवानराम आदि पाठ में उपस्थित रहे।