








बीकानेर abhayindia.com मजदूर दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थानी के लब्धप्रतिष्ठ रचनाकार शंकरसिंह राजपुरोहित ने क्रांतिकारी कवि मनुज देपावत का गीत ‘छाती पर पैणा पड़्या नाग रे, धोरां आळा देस जाग रे’ गीत लांच कर कोरोना काल में देश के मजदूरों और किसानों को सम्बल देने के साथ उन्हें सावचेत भी किया है।
शुक्रवार को मजदूरों की प्रताप बस्ती स्थित शिवशक्ति स्टूडियो में संगीतबद्ध इस गीत को यू-ट्यूब चैनल सी.एस.सी. म्युजिक (चौधरी सुपर कैसेट्स) के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल चौधरी ने जारी किया। इस अवसर पर मजदूर फारुख खान ने गीत की लॉचिंग के लिए बटन दबाया तथा युवा म्यूजिशियन पारस जोशी ने सुरीला संगीत दिया। राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता के हिमायती विनोद सारस्वत ने सभी का आभार प्रकट किया।





