






सीकर abhayindia.com पुरानी पेंशन को लेकर राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के अनशन के आठवें दिन महामंत्री शिवशंकर नागदा नें अपने उद्बोधन में कहा कि हम सीकर की धरा पर किया जा रहा क्रमिक अनशन 9 फरवरी तक चलेगा। उसके बाद दस फरवरी से क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में बदला जायेगा।
महामंत्री नागदा बताया कि यदि आमरण अनशन के दोरान हमारे प्राण भी चलें जायें तब भी हम पीछे नहीं हटेंगे। हमारा आँदोलन तब तक चलेगा जब तक हमें पुरानी पेंशन लागू नहीं हो जाये।
राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सरदार सिंह बुगालिया, प्रदेश महामंत्री शिवशंकर नागदा तथा प्रदेश उपसभाध्यक्ष यथार्थ खींची के नेतृत्व एवं जिलाध्यक्ष जयपुर ईश्वर सिंह शेखावत की अगुवाई में अनशन के आठवें दिन जयपुर और नागौर के दिनेश चंद्र पुरोहित, हरीशचंद्र सोनी, गिरधारी लाल सैन, नाथाराम जाट, हनुमानाराम, रामरतनशर्मा, मोहनलाल जाट, उर्मिला शर्मा, सरोज शर्मा, विमला राठौड़, उमा शर्मा, शिवशंकर नाथ, डा.रमेशचंद्र, देवेन्द्र दत्त, शीतल प्रसाद, केशव कुमार, आनन्दस्वरूप मिश्रा, भैरुलाल, धर्मपाल सिंह, गोपाल लाल बाबूलाल बुनकर, मनोज कुमार, प्रदीप प्रकाश शर्मा, रामकरण जाट, वासिक हुसैन खाँन, बाबूलाल जाँगिड़ सहित ईकावन शिक्षाकर्मी अनशन पर बैठें।
संचालन समिति के संयोजक यथार्थ खींची ने बताया कि आज पूरे राजस्थान के सभी जिलों से हजारों शिक्षाकर्मियों द्वारा अम्बेडकर सर्किल से एक विशाल रैली दोपहर 3.00 चलकर जिला कलेक्ट्रेट पहुँचेगी। रैली को राजस्थान शिक्षकसंघ शेखावत, राजस्थान कर्मचारी महासंघ, रेसला तथा भारतीय मजदूर संघ नें समर्थन दिया हैं। जिलाध्यक्ष जयपुर ईश्वर सिंह शेखावत नें बताया कि हम जयपुर से सैकड़ो साथी कल भी रैली में शामिल होंगें तथा शिक्षामंत्री जी के गृहजिले में हम तब तक आँदोलनरत रहेंगे जब तक हमारी पुरानी पैंशन के आदेश जारी नहीं होतें।



