








बीकानेर Abhayindia.com ऑल इंडिया टेंट डेकोरेशन एसोसियेशन से संबंधित राजस्थान टैंट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति और जिला टैंट व्यवसाय वेलफेयर समिति बीकानेर में आगामी 17 व 18 सितम्बर को 13वें प्रांतीय महाधिवेशन मरू संगम का आयोजन कर रहा है।
आयोजन स्थल श्री गणेशम रिसोर्ट जयपुर जोधपुर बाईपास पर श्री गणेश चतुर्थी को भूमि पूजन किया गया। अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने बताया होने वाले भव्य आयोजन में दो दिन तक दस हजार से ज्यादा टेंट व्यवसाय से जुड़े लोग भाग लेंगे। इसके लिए 6 डोम में 150 स्टाल लगाकर तैयार करवाई जा रही है। इन स्टालों में उद्योग जगत के देश भर के उद्योगपति अपने साजो सम्मान का विशेष रुप से प्रदर्शित करेगे। भूमि पूजन अवसर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुलाकी चौधरी, सचिव राजेन्द्र काला, कोषाध्यक्ष भीमसेन शर्मा, प्रवीन कुमार, उदाराम प्रजापत, नंदू सिंह शेखावत, सुदर्शन मुखेजा, पूनम चंद प्रजापत, रामदेव प्रजापत, संयोजक मनोज तिवारी, सीताराम खंडेलवाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





