Friday, December 27, 2024
Hometrendingचार अलग-अलग ब्‍लॉक में बिकेगी पुरानी जेल की जमीन, बनेगी कार्य योजना

चार अलग-अलग ब्‍लॉक में बिकेगी पुरानी जेल की जमीन, बनेगी कार्य योजना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com पुरानी जेल की भूमि को बेचने को लेकर प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए चार अलगअलग क्षेत्र के लोगों को बेचकर विकसित करने की संभावना भी तलाशी जाएगी।

कलक्‍टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि इसमें एक ब्लॉक में गोल्डन मार्केट विकसित किया जाएगावहीं शेष रहे 3 ब्लॉक में अन्य व्यवसायियों को बेचने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी। इसके लिए आयुक्त नगर निगम स्थानीय व्यवसायियों से बातचीत कर तकमीना बनाएंगे।

कलक्‍टर गौतम रात में हुई बरसात के बाद शहर की साफसफाई का जायजा लेते हुए जब गोगा गेट पहुंचे तो वहां उन्होंने गेट के एक तरफ कचरे की ढेरी लगी देखी और इस पर आयुक्त नगर निगम से कहा कि इस स्थान पर  कचरे की ढेरी लगाना बंद किया जाए और जो कचरा पात्र रखा है इसे भी तत्काल हटाया जाए। साथ ही गोगा गेट की दीवारों में जो टूटफूट है उसे दुरूस्त किया जाएगा तथा गेट की दीवारों पर पेंटिंग कर इस के पुराने वैभव को बहाल किया जाएगा।

बीकानेर में स्ट्रीट वेन्डर्स क्षेत्र घोषित, 21 वेन्डिग और 11 नोन वेन्डिग जोन बनाए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular