








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान सरकार की योजनाओं की प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्विति सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशन में जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गुरुवार को जिले में संचालित अन्नपूर्णा रसोइयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।
जयपुर जिले एवं जयपुर ग्रामीण जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने 29 अन्नपूर्णा रसोइयों का औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) सुमन पंवार ने खासाकोठी के नीचे संचालित अन्नपूर्णा रसोई का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने रसोई में भोजन की गुणवत्ता, सफाई व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था एवं पेयजल सहित अन्य इंतजामों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर भोजन सहित अन्य व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया।
वहीं, जयपुर जिले एवं जयपुर ग्रामीण में प्रशासनिक अधिकारियों ने 37 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं शहरी सामुदायिक केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) लोकेश कुमार मीणा ने गांधी नगर स्थित शहरी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने चिकित्सा केन्द्र में साफ सफाई, चिकित्सा सुविधाओं, जांच उपकरण, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं एवं इंतजामों का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने तय प्रारूप रिपोर्ट जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत की है।





