Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर के जिला परिवहन कार्यालय में अधिकारी नदारद, काम अटके!

बीकानेर के जिला परिवहन कार्यालय में अधिकारी नदारद, काम अटके!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिला परिवहन कार्यालय में मंत्रायलिक कार्मिकों और सूचना सहायकों की हड़ताल से वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस सबंधी काम अटके पड़े हैं। वाहन स्वामी अपने वाहन घर पर खड़े करने को मजबूर है। वाहनों के परमिट, नई आरसी, डुप्लीकेट आरसी, चालान, ड्राइविंग लाइसेंस केएमएस, ऐसाइमेंट, कर चुकता जैसे महत्वपूर्ण काम अधिकारियों की उदासीनता और कार्मिकों की हड़ताल के भेंट चढ़ गये। आज सूचना सहायकों के वापस काम पर लौटने से वाहन स्वामियों को कुछ आशा की किरण दिखाई दी। लेकिन, आज प्रमुख अधिकारी आरटीओ, डीटीओ नदारद रहे। जिससे विभाग में वाहन सम्बन्धी कोई काम नहीं हो सका। इधर, बड़े भारी वाहनों के नेशनल परमिट नहीं बनने के कारण राजस्थान बॉर्डर पार करते ही माल वाहनों को सीज कर पांच गुना जुर्माना वसूला जा रहा हैं। पिछले पंद्रह दिन से वाहन राज्य बॉर्डर पर खड़े हैं।

पिछले सप्ताह ही एक माल वाहन आरजे 07GC2674 के परमिट का आवेदन होने के साथ शुल्क तक जमा होने के बावजूद पंजाब बॉर्डर पर पांच गुना जुर्माना भरना पड़ा। इधर, छोटे वाहनों को यातायात पुलिस कागजातो के अभाव में परेशान कर रही है। बीकानेर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी किसी लिंक अधिकारी के मार्फत भी वाहन स्वामियों को कोई वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं कर पा रहे। आखिर वाहन स्वामी को राहत कहाँ से मिले, इस सन्दर्भ में वाहन चालकों का एक शिष्टमंडल एडवोकेट हनुमान शर्मा की अगुवाई में जिला प्रशासन ओर परिवहन मुख्यालय को फोन के माध्यम से वाहनों के कागजात पूर्ण करने ओर नेशनल परमिट जारी करने के लिए अवगत करवा चुका हैं लेकिन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही की गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular