Monday, November 25, 2024
Hometrendingअब बढ़ेगी निर्माण कार्यों की रफ्तार : पीडब्ल्यूडी और संवेदकों के बीच...

अब बढ़ेगी निर्माण कार्यों की रफ्तार : पीडब्ल्यूडी और संवेदकों के बीच बनी सहमति, निविदाओं में लेंगे भाग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव की अध्यक्षता में बुधवार को विभाग के स्तर पर यूनाइटेड कांट्रेक्टर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसोसिएशन के साथ सहमति बनने के बाद कॉन्ट्रैक्टर्स द्वारा पीडब्ल्यूडी (PWD) की निविदाओं में भाग लेने का निर्णय किया गया।

बैठक में जाटव द्वारा कॉन्ट्रैक्टर्स की समम्स्याओं जिसमे जुलाई 2022 में GST की दर 12% से 8% बढ़ने से कॉन्ट्रैक्टर्स पर बढे हुए वित्तीय भार के विरुद्ध अतिरिक्त भुगतान करने, कॉन्ट्रैक्टर्स के क्लासिफिकेशन A, B, C, D आदि की वित्तीय सीमा बढ़ाने, टाइम एक्सटेंशन के प्रकरणों में फील्ड कार्यालयों को अधिक शक्तियां देने और जिन निविदाओं में पर्याप्त आवेदन नहीं हुए है उनमे RTPP नियम 68 के तहत परिक्षण कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। उपरोक्त आश्वासन के उपरांत संवेदकों की ओर से बहिष्कार समाप्त करने की घोषणा की गयी। बैठक में प्रमुख शासन सचिव PWD वैभव गालरिया, मुख्य अभियंता संजीव माथुर और संवेदकों की तरफ से एसोसिएशन अध्यक्ष बी. एस. राव, इंद्रजीत टांक, नारायणराम डाबड़ी, किरोड़ी मल मोदी, रतन लाल विश्नोई, अंजन कुमार चौधरी शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular