बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श शर्मा ने कहा है कि इस बार के चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों को मजा चखा देगी। शर्मा ने कहा कि वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में जहां भी जनसंपर्क कर रहे हैं वहां लोग कहते हैं कि हम तो दोनों ही पार्टियों से दुखी है। शर्मा ने दावा किया कि लोगों के रुझान से यह लगता है कि इस बार प्रदेश में बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे।
आपको बता दें कि आदर्श शर्मा भाजपा से लगातार दो बार (वर्ष 1994-1999 व 1999-200&) तथा एक बार निर्दलीय के रूप में पार्षद चुने जा चुके हैं। इस बार आदर्श शर्मा ने बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी है। अपने मधुर स्वभाव और मिलनसारिता के बूते पर आदर्श निर्दलीय के रूप में तगड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। नगर निगम पार्षद के चुनाव (वर्ष 2014) में आदर्श ने कांग्रेस और भाजपा दोनों के ही प्रत्याशियों को हार का मुंह दिखाते हुए तीसरी बार जीत दर्ज कराई थी। ऐसे में विधानसभा चुनाव में भी उनकी चुनौती को कम नहीं आंका जा सकता।