









जयपुर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में स्टार प्रचारकों के दौरों का दौर अभी जारी है। इसी क्रम में भाजपा की सिने स्टार कंगना रनौत और दिलीप सिंह राणा उर्फ खली के भी यहां आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं, कांग्रेस के इमरान प्रतापगढी और जिग्नेश मेवाणी भी प्रचार के लिए राजस्थान आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, 23 अप्रैल को दिलीपसिंह राणा खली और 24 को कंगना रनौत के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। भाजपा की ओर से इसके लिए अनुमति मांगी गई है। वहीं, कांग्रेस की ओर से इमरान प्रतापगढ़ी और जिग्नेश मेवाणी को बाड़मेर में सभाएं करवाना प्रस्तावित है। इसी तरह निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्रसिंह भाटी ने भी 23 अप्रेल को ही रोड शो के लिए अनुमति मांगी है।





