Tuesday, November 19, 2024
Hometrendingअब दाऊजी रोड होगी अतिक्रमण मुक्त, समझाइश शुरू

अब दाऊजी रोड होगी अतिक्रमण मुक्त, समझाइश शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिये एक्शन में आये पुलिस ने अब दाऊजी रोड को अतिक्रमणों से मुक्त कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसके चलते शुक्रवार सुबह दाऊजी रोड कोतवाली पुलिस ने अतिक्रमण चिन्हित कर रोड के दुकानदारों-प्रतिष्ठान संचालकों को अतिक्रमण हटाने की समझाइश कर उन्हें सप्ताहभर के भीतर अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी।

जानकारी में रहे कि कोतवाली पुलिस ने इलाके में दाऊजी रोड को मॉडल मार्ग के रूप में चयन किया है। इसके तहत कोटगेट से दाऊजी मंदिर तक अतिक्रमणों को हटाया जायेगा। सीओ सिटी दीपक शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दाऊजी रोड पर ट्रेफिक जाम की समस्या लगातार विकराल होती जा रही है। इससे लोगों को आवागमन में खासी परेशान झेलनी पड़ती है। इस रोड को अब अतिक्रमण मुक्त बनाकर यातायात के लिये सुगम बनाया जायेगा। इसी के तहत शुक्रवार को पुलिस टीम ने रोड के दुकानदारों-प्रतिष्ठान संचालकों को अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया। इधर पुलिस टीम के दाऊजी रोड पर पहुंचते ही दुकानदारों में अफरा तफरी सी मच गई। कई दुकानदारों ने खुद ही अपने अतिक्रमण हटा लिये।

इधर, कोयला गली व्यापार मंडल के प्रतिनिधि विजय शंकर गहलोत ने प्रशासन-पुलिस की ओर से बीकानेर में अतिक्रमणों के खिलाफ चलाये गये अभियान की सराहना करते हुए शुक्रवार को एडीएम सिटी से मुलाकात कर उन्हे अवगत कराया कि अभियान के तहत शहर की प्रमुख सड़कों पर तमाम दुकानों और प्रतिष्ठानों के आगे हुए अतिक्रमण को हटाया जाये। गहलोत ने बताया कि गुरूवार को स्टेशन रोड पर चलाये गये अभियान के दौरान अनेक दुकानों-प्रतिष्ठानों के आगे से अतिक्रमण नहीं तोड़ गये, अभियान में इस तरह का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए है। उन्होने कोयला गली को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग करते हुए कहा कि शहर की सबसे व्यस्ततम कोयला गली में सुबह से लेकर शाम तक यातायात जाम रहता है। कई दुकानदारों-प्रतिष्ठान संचालकों ने हद से ज्यादा अतिक्रमण कर रखे हैं।

राजस्थान की ये आईपीएस अफसर इसलिए मानी जाती हैं ‘लेडी सिंघम…!’

आगामी 48 घंटें में इन इलाकों में गिरेगी बौछारें, यहां होगी बर्फबारी…

घोड़े पर सवार होकर ये भाजपा विधायक ऐसे जता रहे आभार…देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular