Tuesday, April 16, 2024
Homeराजस्थानकॉलोनियों में विकास नहीं कराने वाले डवलपर्स पर कसा जाएगा शिकंजा...

कॉलोनियों में विकास नहीं कराने वाले डवलपर्स पर कसा जाएगा शिकंजा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com सस्ते दामों पर प्‍लॉट बेचकर कॉलोनी में बिना समुचित विकास करवाए रफू-चक्‍कर होने वाले निजी विकासकर्ता यानि डवलपर्स (Developers) के खिलाफ अब जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है।

जेडीए आयुक्त गौरव गोयल के अनुसार, जयपुर में लगातार बढ़ते ऐसे मामलों को देखते हुए जेडीए ने हाल ही में इस तरह की कॉलोनियों का एक विस्तृत सर्वे करवाया है। इसके बाद अब जेडीए कॉलोनी काट कर वहां विकास कार्य नहीं करवाने वाले डवलपर्स की जमीनों को कब्जे में लेने का काम शुरू कर रही है। टाउनशिप पॉलिसी के तहत कॉलोनी में डवलपर्स के पास मालिकाना हक के तौर पर साढ़े बारह प्रतिशत जमीन के प्लॉट होते हैं। जेडीए अब डवलपर्स के हिस्से के प्लॉटों को अपने कब्जे में लेकर नीलाम करने का काम कर रहा है।

जयपुर में प्रथम फेज में ऐसी 50 कॉलोनियों को चिन्हित किया गया है, जहां कॉलोनी काट कर उसमें मूलभूत विकास कार्य सड़क, बिजली, पानी और सीवरेज काम नहीं हुए हैं। ऐसे डवलपर्स को जेडीए ने नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। अगर नोटिस के बाद भी डवलपर्स ने अगले 15 दिनों में अधूरे विकास कार्य करवाने को लेकर कोई कमिटमेंट नहीं किया या कार्य शुरू नहीं किया तो उसके मालिकाना हक वाले साढ़े 12 फीसदी जमीन के सभी प्‍लॉट्स को जेडीए कब्जे में लेकर नीलाम करेगा। उससे जो पैसा आएगा उससे कॉलोनी का विकास कार्य करवाया जाएगा।

भारत और इंग्लैंड सीरिज : मोटेरा में इतिहास रहेगा बरकरार! यहां कभी नहीं हारे…

वेटरनरी: विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह 25 फरवरी को, वर्चुअल होगा…

बीकानेर: विवादित वरिष्ठता सूची पर उच्च न्यायालय ने लगाई रोक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular