Thursday, April 25, 2024
Hometrendingशिक्षा: दफ्तरी स्कूल भवन पर मंडरा रहे संकट के बादल, विरोध में...

शिक्षा: दफ्तरी स्कूल भवन पर मंडरा रहे संकट के बादल, विरोध में भूख हड़ताल शुरू…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com भीतरी परकोटे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दफ्तरी चौक के भवन पर इन दिनों संकट के बादल मंडरा रहे हैं। स्कूल भवन मालिक के पक्ष में न्यायालय का निर्णय हुआ है।

वहीं दूसरी ओर जागरुक नागरिक आज से स्कूल के आगे भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं, इन लोगों में शिक्षा विभाग के प्रति रोष है, लोगों का कहना है कि न्यायालय ने जब दो माह के भीतर भवन खाली करने का निर्णय दिया था, इसके बाद भी शिक्षा विभाग की नींद नहीं खुली और इस स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को अन्य स्थान पर स्कूल भवन लेकर उसमें शिफ्ट नहीं किया गया, अब मार्च में यदि स्कूल के ताले लगते हैं, तो करीब साढ़े तीन सौ बच्चे कहां जाएंगे। आगे परीक्षाएं होनी है, ऐसे में शिक्षण कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित होगा।

जन संघर्ष समिति की पहल…

जागरुक नागरिकों की ओर से गठित जन संघर्ष समिति ने पहल करते हुए शिक्षा विभाग प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला है। इसमें आज पूर्व उप महापौर अशोक आचार्य के नेतृत्व में जागरुक लोग भूख हड़ताल पर उतर आए हैं। पहले दिन अशोक आचार्य, कैलाश भार्गव व गिरीराज जोशी भूख हड़ताल पर रहे, वहीं कैलाश आचार्य, आनंद जोशी, नरेन्द्र, दुर्गाशंकर सहित कई लोग धरने पर बैठे है, जन संघर्ष समिति ने अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया है।

दो स्कूल संचालित…

आचार्य चौक के समीप स्थित दफ्तरी चौक स्कूल का भवन लंबे समय से जर्जर पड़ा है, लंबे समय से किसी तरह मरम्मत नहीं हो पा रही थी। इस भवन में दो पारी स्कूल लगता है, इसमें तेलीवाड़ा बालिका विद्यालय के बच्चे पढ़ते हैं एवं दफ्तरी स्कूल के बच्चे भी पढ़ते हैं।

डेढ़ सौ मीटर परिधी में हो स्थानांतरण…
संघर्ष समिति के कैलाश आचार्य के अनुसार शिक्षा विभाग को पहले वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए, समिति की मांग है कि इस स्कूल से डेढ़ सौ मीटर की दूरी में ही विद्यालय को स्थानंतरण किया जाना चाहिए।

न्यायालय में कर रहे है अपील…
स्कूल भवन एक बारगी यथावत रहे इसके लिए जोधपुर उच्च न्यायालय में विभाग की ओर से अपील कर रहे हैं, उसका निर्णय आने के बाद ही कोई कार्रवाई करेंगे। प्रकाश चंद्र जाटोलिया, संयुक्त निदेशक, (स्कूल शिक्षा) बीकानेर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular